मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया है। NIA की 12 सदस्यीय टीम उससे पूछताछ कर रही है। पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करने की कोशिश की जा रही है। राणा के प्रत्यर्पण पर सियासत गरम है, BJP इसका श्रेय ले रही है जबकि कांग्रेस कह रही है कि यह UPA सरकार के प्रयासों का नतीजा है। #tahawwurrana #26/11mumbaiattacks #nia #pakistan #terrorism #extradition #bjp #congress